*मंत्री उमंग सिंघार, विधायक दत्तीगांव की अनुपस्थिति रही चर्चा का विषय*
धार जिले के बदनावर के विधायक राजवर्धन सिंह दत्तीगांव व गंधवानी के विधायक तथा प्रदेश के कैबिनेट मंत्री उमंग सिंघार कार्यक्रम के दौरान नजर नहीं आये जो जनचर्चा का विषय रहा। इससे पता चलता है कि धार जिले में गुटबाजी अपने चरम पर है। प्रदेश में इस समय सिंधिया व कमलनाथ के बीच राजनीतिक बयानबाजी जोरो पर चल रही हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरने की चेतावनी दी है और कमलनाथ ने चुनोती को स्वीकार कर लिया है। जिले में सिंधिया समर्थकों की अनुपस्थिति को गुटबाजी के रूप में ही देखा जा रहा है।