कांग्रेस के बागी नेता दिल्ली पहुंचे, सिंधिया व तौमर से मिले
कांग्रेस के बागी नेता दिल्ली पहुंचे, सिंधिया व तौमर से मिले

 



नई दिल्ली। कमलनाथ सरकार का तख्ता पलट करने वाले कांग्रेस के बागी नेता एवं पूर्व विधायक आज बेंगलुरू से दिल्ली पहुंचे। यहां पर कांग्रेस से बगावत कर भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने एयरपोर्ट पर इनकी अगवानी की। सभी 22 पूर्व विधायक आज सुबह बेंगलुरू से दिल्ली के लिए रवाना हुए। यहां पर इन लोगों की सबसे पहले मुलाकात ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर से हुई। वहीं, भाजपा के कुछ विधायक भी दिल्ली पहुंचकर आला नेताओं से चर्चा करेंगे।